Maharajganj

निचलौल ब्लॉक के भेड़िया में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट मिलने पर ग्राम सचिव और तकनीकी सहायक को नोटिस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के निचलौल विकासखंड के भेड़िया गांव में निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग सड़क में दोयम दर्जे के ईट के प्रयोग करने मामले में सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने ग्राम सचिव राजीव रामचंद्रम और तकनीकी सहायक को नोटिस जारी की है। और तत्काल दोयम दर्जे की ईंट को हटाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश बीडीओ ने दिए हैं। 
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भेड़िया ग्राम सभा में ग्रामीणों ने 2020 में भुगतान के बाद तीन सड़कों के निर्माण न कराए जाने मामले की शिकायत की थी। साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि उन्ही सड़को पर दोबारा मस्टर रोल जारी कर भुगतान की कोशिश की जा रही है । जिस पर डीसी मनरेगा अनिल चौधरी, मेरे द्वारा मौके की जांच की गई थी, यहां पर दो सड़कें जहां लोकेशन पर नहीं मिली वहीं एक सड़क 100 मीटर के सापेक्ष मात्र 42 मित्र मिला । इसके अलावा गांव में निर्माण के लिए रखी गई दोयम दर्जे की ईंट को देखकर काम रोकने का निर्देश देते हुए, ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव रामचंद्रन और तकनीकी सहायक को नोटिस जारी किया गया है। मामले में जांच जारी है, जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील